वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा से जानिए परेशानी से लेकर समाधान तक

Scorpio Horoscope 2026: नया साल 2026 वृश्चिक राशि वालों के लिए संयम और समझदारी की परीक्षा लेकर आ सकता है. ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा के अनुसार गुस्सा इस साल सबसे बड़ा नुकसान करा सकता है, जबकि सही समय पर लिए गए फैसले नौकरी, व्यापार और विवाह में लाभ दिला सकते हैं. जानिए वृश्चिक राशि का पूरा सालाना राशिफल, परेशानियां और उनके उपाय.

Scorpio Horoscope 2026
Scorpio Horoscope 2026
social share
google news

लोग नए साल 2026 को लेकर खूब उत्साह में दिखाई दे रहा है. हर कोई 2025 की खट्टी-मीठी यादों के साथ अब अपने जिंदगी में आगे बढ़ने और बेहतर करने के लिए तैयार हो चुके है. लोग नए साल में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपनी प्लानिंग कर रहे है. लेकिन इन्हीं सब खुशियों और प्लानिंग के बीच लोगों के मन में एक सवाल भी आ रहा है कि नए साल में मेरे लिए नया क्या है, क्या मैं जो सोच रहा हूं वो इस साल भी हो पाएगा या नहीं?

ऐसे से तमाम सवालों का जवाब दिया है न्यूज तक के खास शो मंच पर बतौर मेहमान आए ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने. प्रोग्राम के दौरान ज्योतिषाचार्य ने कई बातें कही जिसमें 12 राशियां भी थी. लेकिन हम यहां बात करेंगे जल तत्व की दूसरी राशि और सबसे खतरनाक माने जाने वाली वृश्चिक राशि की. पवन सिन्हा से साफ शब्दों में कहा कि इन राशि के लोगों को क्रोध यानी गुस्सा करना मना है क्योंकि इससे परेशानी बढ़ सकती है. साथ ही ज्योतिषविद ने कई उपाय भी बताए है जिससे की आपका साल अच्छा रहे.

कैसा रहेगा वृ्श्चिक राशि वालों का साल 2026? 

ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने वृश्चिक राशि वालों के लिए कहा कि, उनके लिए एक ही मूल मंत्र है कि उन्हें लड़ना मना है. उन्होंने साफ कहा कि, कुछ ऐसी परिस्थितियां भी बनेंगी जहां सब अच्छा हो रहा होगा लेकिन फिर भी इन्हें गुस्सा आएगा. जैसे ही उन्हें गुस्सा आएगा तो मंगल की सारी बुरी ताकतें एकदम से बढ़ जाएगी जिससे की नुकसान होना ही है. इसलिए वृश्चिक राशि के जातकों को क्रोध नहीं आनी चाहिए. इसके अलावा वृश्चिक राशि के लोगों को हिम्मत के साथ भयमुक्त होकर मेहनत करते रहना चाहिए. साथ ही अपने ईष्ट और गुरु को समर्पित रहें.

यह भी पढ़ें...

नौकरी, व्यापार और शादी का योग

पवन सिन्हा ने साफ कहा कि, अगर वृश्चिक राशि के जातक विवाह योग्य है तो उनके लिए यह बेहतर समय है. वहीं अभी से 23 जुलाई तक और फिर 25 नवंबर से 30 दिसंबर तक का समय नौकरी और व्यापार के लिए बहुत अच्छा है. 

सलाह और समस्याओं का समाधान

ज्योतिषविद ने कहा कि, इस राशि वालों को अपने अंदर एक बदलाव करने की जरूरत है. इन्हें फटे जूते, अंडरगारमेंट्स, मोजे इन सब को हटा देना चाहिए और अच्छे से बन-ठन कर रहना चाहिए, जिसस उनको फायदा होगा. वहीं समस्याओं से पार पाने के लिए वृश्चिक राशि के लोग तांबे का छल्ला पहन सकते हैं. इसे मंगलवार को रिंग फिंगर में पहनना होगा.

वृश्चिक राशि के जातकों का स्वाभाव

वृश्चिक राशि के जातकों के बारे में आचार्य शैलेंद्र पांडेय कहते है कि, यह जल तत्व की दूसरी राशि है और काफी खतरनाक राशि है. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है, हालांकि चंद्रमा की भूमिका वृश्चिक वालों के पास भी बहुत होती है लेकिन चंद्रमा इस राशि में बहुत कमजोर होता है. वृश्चिक वालों के पास कला के गुण, लेखन यानी लिखने के गुण, शिक्षा और राजनीति का गुण होता है. वृश्चिक वाले बड़े अच्छे डॉक्टर भी बन जाते हैं और डॉक्टरों को वृश्चिक राशि बड़ी सूट करती है. वहीं यह भी देखा गया है कि वृश्चिक वालों को अक्सर माता का सुख नहीं मिलता, अगर माता होती है तो तालमेल खराब होता है या तो माता होती ही नहीं है. लेकिन वृश्चिक राशि वालों को जीवन साथी हमेशा बहुत अच्छा मिल जाता है. 

वृश्चिक राशि के साथ समस्या

शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि, वृश्चिक राशि वाले नशे और गलत संगति की आदत भी जल्दी पैदा कर लेते है. वहीं इनकी सबसे बड़ी कमजोरी प्रतिशोधातमक प्रवृत्ति यानी बदला लेने की आदत है. आप वृश्चिक राशि के व्यक्ति को परेशान करके देखिए, 10 साल बाद भी वह बदला जरूर लेंगे.

वृश्चिक राशि वालों के लिए सलाह

आचार्य शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि, वृश्चिक वालों को सलाह लेकर के एक मूंगा या एक माणिक्य पहनना चाहिए और जितना संभव हो भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए ऐसा करने से इनके जीवन का संघर्ष निश्चित रूप से कम होगा.

यह खबरें भी पढ़ें:

मीन राशियों वालों के लिए 2026 में खुलेगा किस्मत का पिटारा! ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने बता दिया पूरे साल का गणित

साल 2026 में मकर राशि वालों की चमकेगी किस्मत? चुनौतियां कैसे हो जाएंगी छू मंतर...ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बता दिया

तुला राशि को 2026 में मिलेंगी नई जिम्मेदारियां, ज्योतिषविद पवन सिन्हा से जानिए कैसा रहेगा उनका नया साल?

मिथुन राशि को 2026 में मिलेगा उनकी मेहनत का फल, ज्योतिषविद पवन सिन्हा से जानिए कैसा रहेगा उनका नया साल?

सिंह राशि वालों को 2026 में तरक्की के साथ स्वास्थ्य करेगा परेशान, ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बताया परेशानी से उबरने का उपाय

मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा से जानिए समस्या से लेकर निदान तक

    follow on google news