MP में भीषण सड़क हादसा, पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी सहित तीन की मौत, बर्थडे पार्टी कर लौट रही थी घर
Indore Road Accident: इंदौर के रालामंडल बायपास पर जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, प्रखर कासलीवाल और मनसिमरन संधू की मौत हो गई. हादसे में अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल है और पुलिस नशे में ड्राइविंग की आशंका को लेकर जांच कर रही है.

Indore Sadak Hadsa: इंदौर की सुबह रालामंडल बायपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और उनके दोस्त मनसिमरन संधू की जान चली गई. वहीं उनके एक और दोस्त अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
दरअसल, प्रखर कासलीवाल का एक दिन पहले जन्मदिन था. इसी मौके पर सभी दोस्त कनाडिया बायपास स्थित कोको फार्म में पार्टी करने पहुंचे थे. पार्टी के बाद जब सारे लोग रालामंडल होते हुए विजय नगर की तरफ लौट रहे थे उसी वक्त उनकी टाटा नेक्सॉन कार तेज रफ्तार में पीछे से एक ट्रक में जा घुसी.
टक्कर इतनी जबरदस्त कि कार के उड़ गए परखच्चे
हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार चला रहे प्रखर, प्रेरणा और मनसिमरन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें...
नशे में ड्राइविंग की आशंका
क्षेत्रीय डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि कार प्रखर चला रहा था और पुलिस को शक है कि वह शराब के नशे में था. कार से शराब की बोतल भी मिली है. पुलिस ने सभी का ब्लड सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है.
MY अस्पताल में उमड़ा नेताओं का जमावड़ा
हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता MY अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम पहुंच गए. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने भी इस घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि कोको फार्म से लौटते वक्त यह हादसा हुआ जिसने तीन परिवारों को उजाड़ दिया.
फिलहाल प्रेरणा बच्चन का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जन्मदिन की जिस रात को जश्न में बदलना था वही रात तीन घरों में हमेशा के लिए सन्नाटा छोड़ गई.
सीएम मोहन यादव ने जाताया दुख
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए संवेदना जाहिर की है.
उन्होंने लिखा- कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री बाला बच्चन जी की सुपुत्री प्रेरणा बच्चन सहित तीन व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत वेदनापूर्ण है. सभी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल अनुष्का राठी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है. पीड़ा की इस घड़ी मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें: बिना कपड़ों के शव, कुचला चेहरा… ग्वालियर पुलिस की AI तकनीक और ऑमलेट के टुकड़े ने खोली ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री










