MP Weather Update: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, शहडोल, रीवा, ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी, जानें आपके जिले का हाल
MP Weather Update: 9 जनवरी को मध्य प्रदेश में घना कोहरा, बर्फीली हवाएं और शीत लहर के कारण कड़ाके की ठंड बनी रहेगी जिससे सुबह-शाम विजिबिलिटी बेहद कम होगी. लोगों को सावधानी बरतने, धीमी रफ्तार से वाहन चलाने और ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. 9 जनवरी को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का मिजाज सख्त रहने वाला है. सुबह और देर रात घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रहेगी, वहीं पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड और ज्यादा चुभने वाली महसूस होगी.
कहां पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
मौसम विभाग के मुताबिक दतिया, रीवा, मऊगंज, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, पन्ना, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, शहडोल और अनूपपुर जैसे जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इन इलाकों में सुबह के वक्त विज़िबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका है जिससे वाहन चालकों को खास सावधानी बरतनी होगी.
शहडोल और उसके आसपास के क्षेत्रों में शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं भोपाल, इंदौर, देवास, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ में हल्के से मध्यम कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलती रहेंगी.
यह भी पढ़ें...
तापमान में गिरावट
पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है और 9 जनवरी को भी राहत की उम्मीद नहीं है. शहडोल में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री, शाजापुर 3.7, मंदसौर और भोपाल में करीब 3.8 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. रीवा, खजुराहो, उमरिया, मंडला और ग्वालियर जैसे शहरों में भी पारा 4 से 5 डिग्री के बीच पहुंच चुका है.
इंदौर में न्यूनतम तापमान लगभग 8.6 डिग्री और उज्जैन व जबलपुर में 7 से 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है. साफ है कि 9 जनवरी की रातें और भी ज्यादा ठंडी रहने वाली हैं.
दिन में भी नहीं मिलेगी खास गर्माहट
दिन के समय भी ठंड का असर बना रहेगा. भोपाल, जबलपुर, शाजापुर, हरदा, धार, मंदसौर, कटनी, सीधी और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 21 से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. बादलों की मौजूदगी की वजह से धूप कमजोर रहेगी और ठंड का अहसास दिनभर बना रहेगा.
क्यों बदला मौसम?
हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत से बर्फीली हवाएं मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रही हैं. यही वजह है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा, बादल और तीखी ठंड देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में दीवारों पर बनी महिलाओं की योगा वाली पेंटिंग्स के साथ छेड़छाड़, शर्मनाक हरकत की तस्वीरें हो रही वायरल










