कौन है ज्योति अधिकारी, जिनका अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में प्रदर्शन के दौरान वीडियो बन विवाद की वजह

Jyoti Adhikari Uttarakhand: उत्तराखंड के हल्द्वानी की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हाल ही में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान उन पर उत्तराखंड के देवी-देवताओं और पहाड़ी समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप लगे हैं. इसके बाद उनसे पुलिस ने पूछताछ की है. अब ये मामला पूरे उत्तराखंड में सुर्खियों में है.

Jyoti Adhikari Uttarakhand
Jyoti Adhikari Uttarakhand
social share
google news

Jyoti Adhikari Kaun Hai: उत्तराखंड के हल्द्वानी की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी पुलिस हिरासत में हैं. ज्योति पर उत्तराखंड के देवी-देवताओं और पहाड़ी समाज की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है. मामला हाल ही में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान का है. इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान उन पर हाथ में दरांती लहराने और उत्तराखंड के लोक देवताओं पर सवाल खड़े करने का भी आरोप है. इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी को लेकर ज्योति के खिलाफ हल्द्वानी के मुखानी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था जो शुक्रवार को भी जारी रही. पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

क्या था मामला?

दरअसल, उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही एक प्रदर्शन हल्द्वानी में भी हुआ था. आरोप है कि इसी दौरान ज्योति अधिकारी ने उत्तराखंड के देवी-देवताओं और पहाड़ी समाज की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके अलावा उन पर प्रदर्शन के दौरान हाथ में दरांती लहराने और उत्तराखंड के लोक देवताओं पर सवाल खड़े करने का भी आरोप है. प्रदर्शन के दौरान की उनकी ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसके बाद ही हल्द्वानी के मुखानी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

बता दें कि ज्योति अधिकारी अक्सर अपनी भाषा-शैली को लेकर चर्चा में रहती हैं. कई बार वो आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी करती नजर आती हैं. यही वजह है कि  उत्तराखंड के कई लोग उनसे नाराज रहते हैं. हाल ही का मामला भी कुछ ऐसा ही है. उनके ताजा बयान को लेकर लोगों में आक्रोश है. ऐसे में अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बताया जा रहा है कि ज्योति के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी मुकदमे दर्ज करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं ज्योति अधिकारी?

ज्योति अधिकारी उत्तराखंड की रहने वाली हैं. वे सोशल मीडिया पर एक फेसम कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने साल 2021 में फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाना शुरू किया था. शुरुआत में ज्योति अधिकारी डांस वीडियो के वीडियो पोस्ट करती थीं. लेकिन फिर बाद में धीरे-धीरे अपने बेबाक अंदाज में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखने लगीं. खास बात ये है कि वाे किसी भी सभा या प्रदर्शन के दौरान पहाड़ी और हिंदी यानी दोनों  ही भाषाओं का इस्तेमाल करती हैं. यही वजह है कि वो अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. हाल के दिनों में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बनाया गया उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस में उर्मिला सनावर से SIT ने 5 घंटे की पूछताछ, अब उन्होंने नया वीडियो जारी कर रखी ये मांग

    follow on google news