केरल: तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में NDA की जीत, चार दशक पुराना LDF का किला ढहा, PM मोदी ने दी बधाई
तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 40 साल से सत्ता में रही LDF को बड़ा झटका दिया है. इस जीत को केरल की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है, जो शहरी मतदाताओं के बदले मूड और नए राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा करता है.

केरल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से पहले आज यानी 13 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आ गए हैं. इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनाव में महागठबंधन के लिए राहें आसान नहीं होने वाली है.
यहां 40 से ज्यादा सालों से LDF यानी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा काबिज थी. लेकिन, इस बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से सत्ता छीन ली है.
तिरुवनंतपुरम सिर्फ केरल की प्रशासनिक राजधानी ही नहीं है बल्कि यह राजनीतिक तौर पर भी बेहद अहम माना जाता है. यही वह क्षेत्र है जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर लगातार चार बार लोकसभा सांसद चुने गए हैं. लंबे समय से यह इलाका कांग्रेस और वाम मोर्चे का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है ऐसे में बीजेपी की यह जीत राज्य की राजनीति में नए संकेत दे रही है.
यह भी पढ़ें...
विधानसभा की सीटों पर डाल सकती है असर
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह जीत विधानसभा की 2-3 सीटें जीतने से कहीं ज्यादा असर रखने वाली है. एक बड़े शहरी निकाय में सत्ता हासिल करना यह दिखाता है कि शहरी मतदाता अब पारंपरिक राजनीतिक खांचों से बाहर निकलकर नए विकल्पों पर भरोसा करने लगा है. केरल जैसे राज्य में जहां अब तक मुकाबला मुख्य रूप से LDF और UDF के बीच ही सीमित रहा है, यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है.
शहरी इलाके में LDF के खिलाफ नाराजगी
चुनावी नतीजों से यह भी साफ हुआ है कि शहरी इलाकों में LDF के खिलाफ नाराजगी बढ़ी है. प्रशासन, शहरी सुविधाओं, पारदर्शिता और स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों का असंतोष वोटिंग में खुलकर सामने आया. तिरुवनंतपुरम जैसे मजबूत किले में हार ने वाम मोर्चे की रणनीति और कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बीजेपी ने इस जीत को ऐतिहासिक और जनता का निर्णायक जनादेश बताया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि यह नतीजा सिर्फ केरल में बीजेपी के संगठन के मजबूत होने और जनता के बदलते मूड का साफ संकेत है. इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और इसे राज्य में बीजेपी की भविष्य की राजनीति की मजबूत नींव माना जा रहा है.
LDF ने नतीजों को गंभीरता से लिया है
वहीं, LDF नेतृत्व ने भी नतीजों को गंभीरता से लिया है. वाम नेताओं का कहना है कि चुनाव परिणामों का वार्ड स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा और जहां जरूरत होगी, वहां सुधार के कदम उठाए जाएंगे.
पीएम ने दी बधाई
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी की जीत पर शहर की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'Thank you Thiruvananthapuram!' पीएम मोदी ने इसे केरल की राजनीति का एक 'वॉटरशेड मोमेंट' बताया.
उनका कहना है कि नगर निगम में बीजेपी-एनडीए को मिला समर्थन इस बात का संकेत है कि केरल की जनता मानती है कि राज्य की विकास की जरूरतों को बीजेपी बेहतर तरीके से पूरा कर सकती है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी तिरुवनंतपुरम जैसे जीवंत शहर के विकास के लिए पूरी ताकत से काम करेगी और लोगों के लिए ‘Ease of Living’ को और बेहतर बनाएगी.
ये भी पढ़ें: ढाई-ढाई साल CM वाले फार्मूले पर सचिन पायलट ने ऐसा क्या कहा कि पीठ थपथपाने लगे दिग्विजय सिंह










