Baramula landslide Video: उरी रोड पर बड़ा लैंड स्लाइड, पर्यटकों की हलक में अटकी सांसें, Video आया सामने

कश्मीर के बारामूला जिले में उरी रोड पर इको पार्क के पास भीषण लैंड स्लाइड का वीडियो सामने आया है. भूस्खलन के चलते सड़क ध्वस्त हो गई और ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया, पर्यटकों में दहशत फैल गई. अभी भी इलाके में खतरा बना हुआ है.

NewsTak
उरी रोड पर अचानक हुआ बड़ा लैंडस्लाइड. वीडियो आया सामने.
social share
google news

कश्मीर के बारामूला जिले में उरी रोड पर एक जबरदस्त लैंड स्लाइड का वीडियो सामने आया है. लैंड स्लाइड होते ही वहां पर्यटकों और आम लोगों की मौजूद गाड़ियों कर रेला बन गया. लोग कार और टैक्सी से बाहर निकलकर पीछे भागने लगे. आंखों के सामने सड़क को लेस्तो-नाबूत होते हुए देख लोगों की सांसें हलक में अटक गईं. 

बारामूला में इको पार्क के सामने वाले इलाके के पास भूस्खलन हुआ है. लैंड स्लाइड के चलते ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि यहां सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था. पहाड़ से चट्‌टानें और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. वहां अभी भी गंभीर खतरा बना हआ है. 

यहां देखें वीडियो 

 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news