Chhattisgarh Lok Sabha Election: दुर्ग के युवाओं ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से पूछ दिया सरोज पांडेय को कोरबा क्यों भेजा?
Chhattisgarh Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाली दुर्ग लोकसभा में बीजेपी के विजय बघेल और कांग्रेस से राजेंद्र साहू के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन यहां अभी भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल और सरोज पांडेय को लेकर जुबानी जंग तेज है.
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाली दुर्ग लोकसभा में बीजेपी के विजय बघेल और कांग्रेस से राजेंद्र साहू के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन यहां अभी भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल और सरोज पांडेय को लेकर जुबानी जंग तेज है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव से चुनाव लड़ने पर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीते दिनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछ दिया था कि दुर्ग छोडकर वो क्यों भागे और राजनांदगांव क्यों आए. इसे लेकर दुर्ग के युवाओं ने छत्तीसगढ़ तक से चर्चा करते हुए अपनी भड़ास निकाली. युवाओं बीजेपी से भी पूछ दिया कि दुर्ग की बीजेपी नेत्री सरोज पांडेय को कोरबा क्यों भेजा गया? बता दें कि दुर्ग छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा की सीट अकेली ऐसी लोकसभा सीट है, जिसके तहत आने वाली विधानसभा सीटों ने एक नहीं दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं.अविभाजित मध्यप्रदेश में मोतीलाल वोरा दो बार मुख्यमंत्री बने, जबकि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 5 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT