नागौर सड़क हादसा: खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस से भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, कई जख्मी

नागौर में एनएच-58 पर घने कोहरे के कारण खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो और एक स्लीपर बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाड़मेर के रहने वाले 3 युवकों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने जेसीबी की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है.

नागौर सड़क हादसा
नागौर सड़क हादसा
social share
google news

राजस्थान के नागौर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (NH-58) पर घने कोहरे के कारण एक स्कॉर्पियो कार और स्लीपर बस के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सभी 8 लोग बाड़मेर जिले के निंबलकोट के रहने वाले थे और बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे. वहीं, सामने से आ रही स्लीपर बस दिल्ली से जोधपुर की ओर जा रही थी. सुबह करीब 5:15 बजे सुरपालिया बाईपास पर दोनों वाहनों के बीच यह भीषण टक्कर हुई.

जेसीबी की मदद से निकाली गई गाड़ी

हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो कार बस के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गई. गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रशासन को जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें...

मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति

इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मृतक बाड़मेर जिले के निवासी थे, जिनकी पहचान इस प्रकार है 

  • बीजाराम जाट (19 वर्ष)
  • टीकू राम (26 वर्ष)
  • चतुराराम (36 वर्ष)

हादसे में घायल हुए पांच लोगों में से तीन अशोक, विनोद और जसाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोधपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया है.

कोहरे के कारण हुआ हादसा

हादसे का प्राथमिक कारण सुबह का घना कोहरा बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें और गति सीमा का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: मन भर गया, पुलिस के पास छोड़ गए! 14 दिन से अगवा जोधपुर की लड़की, राजस्थान से गुजरात तक गैंगरेप!

    follow on google news