राजस्थान में 13 दिसंबर को फिर बढ़ेंगी ठंड, कई जिलों में पारा होगा धड़ाम… जानें आपके इलाके का हाल
Rajasthan Weather: राजस्थान में 13 दिसंबर को मौसम साफ रहने के बावजूद ठंडी हवाएं और कोहरा सर्दी को और तेज करेंगे, खासकर उत्तरी जिलों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दिन में हल्की धूप मिलेगी लेकिन शाम होते ही तापमान तेजी से गिरकर शीतलहर जैसा माहौल फिर बना देगा.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी अब पूरी रफ्तार पकड़ चुकी है. पिछले दो दिनों से कई जिलों में शीतलहर जैसा माहौल बना हुआ है और यही स्थिति 13 दिसंबर को भी जारी रहने वाली है. उत्तर और उत्तर-पश्चिम से चल रही ठंडी हवाएं पूरे राजस्थान को कांपने पर मजबूर कर रही हैं. नागौर, फतेहपुर, सीकर और चूरू जैसे इलाकों में तो पारा 3-5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. दिन में हल्की धूप मिल रही है लेकिन सुबह और रात की ठंड अब और ज्यादा चुभने लगी है.
क्या खास रहेगा 13 दिसंबर को?
IMD और मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 13 दिसंबर को भी राजस्थान में मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंडी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से ठिठुरन ज्यादा महसूस होगी, खासकर उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी जिलों में सुबह-सवेरे कोहरा छा सकता है. दिन का तापमान 20-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
कौन से जिलों में ज्यादा पड़ेगी ठंड?
नागौर, सीकर, चूरू, फतेहपुर जैसे जिलों में 5-7 डिग्री सेल्सियस के आसपास न्यूनतम तापमान रह सकता है. वहीं बीकानेर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, चूरू में भी 5-7 डिग्री सेल्सियस तक ठंड पहुंचने के आसार हैं. जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा जैसे जिलों में पारा 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और हल्की धुंध भी देखने को मिलेगी. जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे पश्चिमी जिलों में तापमान थोड़ा ऊपर रहेगा लेकिन सुबह-शाम का मौसम यहां भी सर्द रहेगा.
यह भी पढ़ें...
दिन कैसा रहेगा?
राजस्थान के ज्यादातर जिलों में 13 दिसंबर को दिन का तापमान 21-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन हवा में ठंडक बनी रहेगी. जैसे ही सूरज ढलेगा, ठंड तेजी से बढ़ जाएगी.
कहां पड़ेगी हल्की गर्माहट?
जैसलमेर, फलौदी, जालौर, बाड़मेर और उदयपुर जैसे हिस्सों में दिन के समय हल्की गर्माहट महसूस होगी. यहां अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है लेकिन सुबह-शाम की ठंड बरकरार रहेगी.
13 दिसंबर को राजस्थान का मौसम साफ रहेगा लेकिन शीतलहर की वजह से सुबह और रात की सर्दी तेज होगी. कई जिलों में तापमान एक बार फिर 5 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है. कोहरा, ठंडी हवाएं और गिरता तापमान ये तीनों मिलकर सर्दी को और कड़ा बनाने वाले हैं.़
ये भी पढें: ढाई-ढाई साल CM वाले फार्मूले पर सचिन पायलट ने ऐसा क्या कहा कि पीठ थपथपाने लगे दिग्विजय सिंह










