कानपुर गैंगरेप कांड: नाबालिग बहन के भाई ने खोली पोल, पुलिसकर्मी की धमकी से लेकर फरार होने तक की पूरी कहानी

Kanpur Gangrape Case: कानपुर के शंकर नगर इलाके में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता के भाई ने पूरी आंखों देखी कहानी बताई, जिसमें एक पुलिसकर्मी अमित मौर्य पर धमकी देने और वारदात में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं. मामले में कथित पत्रकार शिवबरन यादव गिरफ्तार हो चुका है, जबकि आरोपी दारोगा फरार है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं.

Kanpur gangrape case
Kanpur gangrape case
social share
google news

कानपुर के शंकर नगर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गंभीर गैंगरेप ने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है. ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार दरिंदों ने मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ 2 घंटे तक गैंगरेप किया. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी में एक पुलिसकर्मी अमित मौर्य भी शामिल था, जिसने पीड़िता के भाई को धमकी तक दी. पीड़िता के भाई ने आंखों देखी घटना का खुलासा किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिवार की हालत पहले से ही खराब थी. मां का साया उठ चुका है, पिता की तबीयत ढीली रहती है. ऐसे में बहन के साथ हुई यह वारदात ने भाई का कलेजा चीर दिया. भाई ने बताया कि रात को छोटी बहन घर पर नहीं मिली, पूरे परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया. घर के पीछे काली स्कॉर्पियो और एक अपाचे बाइक खड़ी देखी गई.

पुलिसकर्मी की अकड़ और धमकी

भाई ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो उसमें पुलिसकर्मी अमित मौर्य और एक युवक शिवबरन यादव (जिसे कथित पत्रकार बताया जा रहा है) बैठे थे. जब भाई ने वहां खड़े होने का कारण पूछा, तो दारोगा ने अकड़ दिखाते हुए कहा, 'उतर कर आऊं क्या?' भाई डरकर चला गया, लेकिन गाड़ी करीब एक घंटे तक वहीं खड़ी रही. 

रेलवे लाइन पर 2 घंटे की क्रूरता

आधे-पौने घंटे बाद पीड़िता घर लौटी. वह बदहवास और रो रही थी. भाई के पूछने पर उसने बताया कि शौच के लिए बाहर गई थी, तभी पीछे से मुंह दबाकर ब्लैक स्कॉर्पियो में घसीट लिया गया. दरिंदों ने उसे रेलवे लाइन के पास ले जाकर गैंगरेप किया. दोनों आरोपी पुलिसकर्मी अमित मौर्य और शिवबरन ने 2 घंटे तक जुल्म ढाया. वारदात के बाद धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे.

यह भी पढ़ें...

भाई ने तुरंत 112 पर कॉल की. अगले दिन सुबह 11 बजे चौकी पहुंचे, तो वहां आरोपी शिवबरन मौजूद था. पीड़िता ने उसे पहचान लिया और कहा, 'यही वह लड़का है जिसने मेरे साथ गलत हरकत की.' चौकी पर ही आरोपी ने गाली-गलौज की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पैसे का लालच और जान से मारने की धमकी

पीड़िता के भाई ने गंभीर आरोप लगाए कि परिवार पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्हें 2-4-10 लाख रुपये का ऑफर दिया गया और कहा गया है कि,'पैसे ले लो, इज्जत बचा लो. अभी कुछ बिगड़ा नहीं है.' साथ ही धमकी दी गई कि आरोपी जेल गए तो पूरे परिवार को ठोक देंगे. भाई ने साफ कहा, 'हमें न्याय चाहिए, पैसे नहीं.' बहन की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

शिवबरन गिरफ्तार, दारोगा फरार

पुलिस ने कथित पत्रकार शिवबरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दारोगा अमित मौर्य को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन वह फरार है. कानपुर पुलिस ने उसकी तलाश के लिए 4 विशेष टीमें गठित की हैं और टीमें लगातार रेड कर रही हैं. पीड़िता के बयान पर केस दर्ज हो चुका है, जांच जारी है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: गुलशन ने पत्नी पायल को पढ़ाकर बनाया दरोगा, इधर वर्दी वाली बीवी ने उल्टा ठोंक दिया केस, लगाए कई गंभीर आरोप

    follow on google news