'₹10 वाला बिस्कुट कितने का' फेम यूट्यूबर शादाब पर मेरठ के युवक की पत्नी घूमाने का आरोप, महिला बोली- पैसे मिलते हैं
मेरठ के यूट्यूबर शादाब जकाती विवादों में घिर गए हैं. उनकी सहकर्मी के पति ने उन पर घर बर्बाद करने और पत्नी को भड़काने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, महिला ने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शादाब को निर्दोष बताया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

मेरठ के मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह कोई कॉमेडी वीडियो नहीं बल्कि एक गंभीर आरोप का मामला है. शादाब के साथ काम करने वाली एक महिला के पति ने उन पर घर तोड़ने और जान से मारने की साजिश रचने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
थाने पहुंचकर खुर्शीद ने लगाई गुहार
पूरा मामला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र का है. यहां खुर्शीद उर्फ सोनू नामक युवक ने थाने पहुंचकर भारी हंगामा किया. खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने के बहाने अक्सर घर से बाहर रहती है.
थाने में रोते हुए खुर्शीद ने कहा कि वह दिल का मरीज है और उसकी पत्नी शादाब के बहकावे में आकर उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रही है.
यह भी पढ़ें...
देखिए खुर्शीद ने क्या आरोप लगाए
शादाब जकाती पर लगे गंभीर इल्जाम
खुर्शीद ने वीडियो में दावा किया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था. लेकिन अब शादाब जकाती के साथ काम करने के चक्कर में वह कई-कई दिनों तक घर से लापता रहती है.
खुर्शीद के अनुसार, शादाब उसे देहरादून और अन्य जगहों पर ले जाता है. युवक ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि शादाब के इशारे पर ही उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही है.
महिला ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
दूसरी तरफ, आरोपी महिला (इरम) ने अपने पति के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. महिला ने अपना एक वीडियो जारी कर सफाई दी कि शादाब जकाती पूरी तरह निर्दोष हैं.
इरम का कहना है कि वह अपने चार बच्चों का पेट पालने के लिए शादाब के साथ काम करती है और इसके बदले उसे पैसे मिलते हैं. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति खुर्शीद अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और पैसों की मांग करता है.
इरम ने क्या कहा, वीडियो देखिए
महिला का कहना है कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. उसने वीडियो में दावा किया कि खुर्शीद उसे पहले ही तलाक दे चुका है और वह अब उससे पूरी तरह अलग होना चाहती है. महिला ने बताया कि शादाब के साथ उसका कोई अफेयर नहीं है और वह अपनी मर्जी से काम पर जाती है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
इस मामले में इंचौली थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है.









