Khesari Lal Yadav: Politics से खेसारी ने क्यों मानी हार? क्यों कहा 'हमारे लिए राजनीति ठीक नहीं है

छपरा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव हारने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि राजनीति उनके जैसे ईमानदार कलाकारों के लिए सही नहीं है क्योंकि यहां केवल झूठ बोलने वाले ही सफल होते हैं.

खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव
social share
google news

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और आरजेडी (RJD) नेता खेसारी लाल यादव ने राजनीति को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है. छपरा लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद खेसारी का दर्द पहली बार मीडिया के सामने छलका है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि वह एक कलाकार के तौर पर ही ठीक हैं और राजनीति उनके जैसे लोगों के बस की बात नहीं है.

राजनीति में सच बोलने वालों की जगह नहीं?

खेसारी लाल यादव ने राजनीति के वर्तमान स्वरूप पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां सच बोलने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने दावा किया कि राजनीति में वही सफल होता है जिसे झूठे वादे करना और दुनिया को बेवकूफ बनाना आता है. खेसारी ने कहा, "हम लोगों ने हमेशा ईमानदारी से अपना जीवन जिया है, शायद इसलिए हम इस व्यवस्था में फिट नहीं बैठते".

हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?

अपनी हार के कारणों पर चर्चा करते हुए खेसारी ने किसी पार्टी या नेता को दोष देने के बजाय जनता की सोच पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर बिहार की जनता को बदलाव या कुछ बेहतर नहीं चाहिए तो इसके लिए आरजेडी या कोई नेता जिम्मेदार नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि अगर लोगों को अपने बच्चों का भविष्य बेहतर करना है, तो उन्हें सही विकल्प चुनना होगा.

यह भी पढ़ें...

क्या राजनीति को कहेंगे अलविदा?

चुनाव परिणाम आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि क्या खेसारी लाल यादव दोबारा चुनाव लड़ेंगे या राजनीति छोड़ देंगे. हालांकि, उन्होंने पूरी तरह सन्यास का ऐलान तो नहीं किया, लेकिन उनके बयानों से उनकी निराशा साफ झलक रही थी. फिलहाल, खेसारी वापस मुंबई लौट गए हैं और अपने गानों व फिल्मों के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की पत्नी Rajshree बनेंगी दूसरी रावड़ी? Land For Job मामले में जेल जाने की चर्चा के बीच अटकलें तेज

    follow on google news