CG Lok Sabha Election: डहरिया के लिए मल्लिकार्जुन का धुंआधार प्रचार, कहा- ये राम से कर सकते हैं मुकाबला!

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

मल्लिकार्जुन खड़गे
mallikarjuna kharge
social share
google news

CG Lok Sabha Election: देशभर में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. इस दिन छत्तीसगढ़ की बची हुई 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे,जिसमें जांजगीर-चांपा की लोकसभा सीट भी शामिल है. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांजगीर-चांपा क्षेत्र के भालेराव मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया. 

सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'मेरी अपील है कि आप लोग एक होकर 'हाथ'को वोट दीजिए क्योंकि हाथ हमेशा आपके साथ रहता है, लेकिन कमल का फूल सुबह तोड़ो, तो शाम में सूख जाता है.' डहरिया को मंच पर साथ लाकर उन्होंने कहा 'हमारे यहां के कैंडिडेट हैं शिव कुमार डहरिया. इनका भी नाम शिव और कुमार है. ये राम का मुकाबला कर सकते हैं क्योंकि ये शिवा हैं. मेरा भी भी नाम मल्लिकार्जुन है मतलब शिवा अष्टलिंग में मेरा एक लिंग है मल्लिकार्जुन के नाम से.' उन्होंने कहा,'ऐसी धार्मिक बातें कर के लोगों को फंसाओ मत.' 

पीएम पर जमकर बरसे खड़गे

सभा के दौरन खड़गे ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान का हवाला देते हुए खड़गे ने कहा कि हमने (कांग्रेस) 55 साल इस इस देश पर राज किया, क्या किसी का मंगलसूत्र छीना? क्या ईडी और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करके किसी को जेल में डाला?' उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों से पूछना कि जो काम हमने गरीबों के लिए 55 साल में किया,आपने क्या किया?'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खड़गे ने आगे ये भी कहा कि 5 साल मोदी जी देश की सत्ता में रहे तो देश बर्बाद हो जाएगा.कोविड के नाम पर देश को बीजेपी और मोदी ने लूटा.देश में अब हर सामान पर जीएसटी लग रहा है.किसानों के ट्रैक्टर पर भी टैक्स लगा रहे हैं. खाद पर भी टैक्स लगा रहे हैं. देश में ये पहले बहादुर प्रधानमंत्री निकले जो गरीबों को कुचल रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT