मेरठ: दलित युवती के बरामदगी के बाद उसके भाई का रोता हुआ वीडियो आया समाने, मामले में जताई अब ये आशंका

UP News: मेरठ के सरधना स्थित कपसाड़ गांव में दलित परिवार के साथ हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया है. लेकिन अब युवती के भाई का भावुक वीडियो सामने आया है.

Meerut News
Meerut News
social share
google news

Meerut News: मेरठ के सरधना स्थित कपसाड़ गांव में तीन दिन पहले हुई दलित परिवार के साथ दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया था. शनिवार को इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस सोम को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से कथित किडनैप की गई युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया था. इस मामले में अब युवती का भाई मीडिया के सामने आया है. भाई ने रोते हुए बहन से किसी के दबाव में न आने की अपील की है. युवती के भाई को डर है कि आरोपी पक्ष या अन्य लोग उसकी बहन पर बयान बदलने के लिए दबाव डाल सकते हैं. युवती के भाई ने और क्या क्या कहा पढ़ें इस खबर में.

भाई ने क्या कहा?

युवती के भाई ने बीते शनिवार की शाम हमारे सहयोगी UP TAK से बात करते हुए का एक भावुक वीडियो सामने आया है. इसमें भाई ने अपील की है कि उसकी बहन पर किसी भी तरह का दबाव न बनाया जाए. आगे रोते हुए भाई कह रहा है कि कि "बहन घबराना मत, तेरे लाखों भाई तेरे साथ खड़े हैं...." पीड़ित भाई ने वीडियो के जरिए प्रशासन और नेताओं से गुहार लगाई है कि उसकी बहन के साथ न्याय हो. उसने आशंका जताई है कि कुछ लोग उसकी बहन को डरा रहे होंगे कि उसे धमका रहे होंगे..."

यहां देखें भाई का वीडियो

आरोपी बरामद, जांच जारी

आपको बता दें कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इस संयुक्त ऑपरेशन को मेरठ और सहारनपुर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए  इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस और मैनुअल इंटेलिजेंस का सहारा लिया. परिजनों और पड़ोसियों से मिली गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस की टीमें लगातार पीछे लगी रही. 48 घंटे से अधिक समय तक चले इस सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार आरोपी पारस सोम को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें...

यह पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर बाइक से मेरठ पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क्यों कहा कि यमराज छुट्टी पर हैं या गहरी नींद में हैं?

मामले में गरमाई सियासत

वहीं, अब युवती की बरामदगी के बाद पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है. हालांकि इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. शनिवार को नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मेरठ जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें काशी टोल प्लाजा पर ही राेक लिया. इस बीच मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने कहा है कि गांव या बाहर का कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करता है  तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वाले तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: मेरठ: दलित महिला की हत्या कर उनकी लड़की को किडनैप करने वाले आरोपी पारस सोम को पुलिस ने पकड़ा, यहां से किया बरामद

    follow on google news