हल्द्वानी: नितिन लोहानी मर्डर केस में आरोपी बीजेपी नेता और उसका बेटा गिरफ्तार, मृतक के दोस्त ने बताया क्या हुआ था उस दिन

Haldwani News: हल्द्वानी में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक नितिन लोहानी की हत्या कर दी. चश्मदीद के मुताबिक हाथ जोड़ने के बाद भी आरोपियों ने गोली चलाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता और उसके बेटे को जेल भेज दिया है, जबकि पार्टी ने उन्हें बर्खास्त किया.

Nitin Lohani Murder Haldwani
Nitin Lohani Murder Haldwani
social share
google news

Nitin Lohani Murder Case: उत्तराखंड के हल्द्वानी में नितिन लोहानी हत्याकांड के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी बीजेपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पार्षद पर आरोप है कि उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक युवक की जान ली है. इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ था.

इस मामले में गोली चलाने की असली वजह अब भी समाने नहीं आई है. इस बीच चश्मदीदों के चौंकाने वाले बयानों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने वीडियो ने इस मामले में सस्पेंस को और अधिक बढ़ा दिया है. पुलिस अब उन कड़ियों को जोड़ने में जुटी है ताकि सच पता चल सके.

मृतक के दोस्त ने बताया मंजर

मृतक के दोस्त और घटना के चश्मदीद कमल भंडारी ने बताया कि वे रात के समय बातचीत करने के लिए आरोपी के घर के पास गए थे. कमल के मुताबिक उन्होंने हाथ भी जोड़े थे लेकिन अमित बिष्ट और उसके बेटे ने उनकी एक न सुनी. बिना किसी बहस के सीधे गोली चला दी गई. पहली गोली चलाने के बाद आरोपियों ने दूसरी गोली नितिन के सिर में मारी. इससे वो तुरंत गिर पड़ा. चश्मदीद ने यह भी आरोप लगाया कि वारदात के बाद अन्य लोग हथियार लेकर उनके पीछे दौड़ पड़े थे.

यह भी पढ़ें...

विधायक का करीबी है आरोपी

आरोपी पार्षद अमित बिष्ट को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का करीबी माना जाता है. कुछ समय पहले जब पार्षद पर पुलिस ने कार्रवाई की थी तो इसे लेकर विधायक ने कोतवाली के बाहर धरना दे दिया था. इस पुराने धरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस ताजा हत्याकांड पर विधायक ने फिलहाल चुप्पी साधी हुई है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

हल्द्वानी के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मृतक के भाई पीयूष लोहानी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. इसमें पुरानी रंजिश और आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

पार्टी से किया बाहर, क्षेत्र में आक्रोश

इस घटना के बाद हल्द्वानी में स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी गुस्सा देखा गया. लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया. मामले की गंभीरता और जनता के आक्रोश को देखते हुए बीजेपी संगठन ने अमित बिष्ट को पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए बर्खास्त कर दिया है. पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को जेल भेजकर आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी है.

    follow on google news