'मैं डरपोक नहीं हूं..मैदान नहीं छोड़ूंगी', पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव के संकेत
काराकाट से चुनाव हारने के बावजूद ज्योति सिंह ने राजनीति न छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. काराकाट सीट से चुनाव हारने के बावजूद ज्योति सिंह ने कहा कि वे राजनीति का मैदान नहीं छोड़ेंगी और आगे फिर से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी उतरने का संकेत दिया है.
काराकाट से निर्दलीय लड़ी थीं चुनाव
पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस मुकाबले में सीपीआई (माले) के डॉ. अरुण सिंह कुशवाहा ने 2836 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. ज्योति सिंह चुनाव परिणामों में तीसरे स्थान पर रहीं.
काराकाट से निर्दलीय लड़ी थीं चुनाव
पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस मुकाबले में CPI (ML) के डॉ. अरुण सिंह कुशवाहा ने 2836 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. ज्योति सिंह में तीसरे स्थान पर रहीं थीं और उन्हें करीब 27 हजार वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें...
'हार-जीत जीवन का हिस्सा'
A TO Z BIHAR के साथ इंटरव्यू में ज्योति सिंह ने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है. उन्होंने कहा, "अगर हार के बाद मैदान छोड़ दूं तो लोग क्या सोचेंगे. मैं डरपोक नहीं हूं. मैं मैदान नहीं छोड़ूंगी." उन्होंने बताया कि काराकाट उनके लिए परिवार की तरह है और वे वहां की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगी.
पार्टी से चुनाव लड़ने की कोशिश
ज्योति सिंह ने कहा कि अगली बार वे पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की पूरी कोशिश करेंगी. अगर पार्टी से बात नहीं बनी तो वे दूसरा रास्ता निकालेंगी. बातचीत के दौरान उन्होंने संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव के बाद वे लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
हार के बाद किया था भावुक पोस्ट
विधानसभा चुनाव में हार के बाद ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया था. हाथ जोड़ते हुए अपनी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि वे हार नहीं मानेंगी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता "हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा" शेयर का जिक्र किया था.










