मंडी में तेज रफ्तार का कहर, तीन कारों की टक्कर, डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक वीडियो
मंडी जिले के सुंदरनगर नौलखा बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने दो कारों को टक्कर मार दी. हादसे में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए. डैशकैम वीडियो सामने आया है.

Mandi road accident: कार में डैशकैम लगाना कितना आवश्यक होता है, यह बात आपको यह खबर पढ़कर और हिमाचल प्रदेश के मंडी से आई हादसे की एक वीडियो देखकर समझ आएगी. जहां सोमवार को एक तेज रफ्तार सेल्टॉस कार ने आगे चल रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. पूरी घटना कार में लगे डैशकैम में कैद हो गई.
पूरा हादसा मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हुआ है. सुंदरनगर के नौलखा बाईपास पर रक्कर बस स्टैंड के पास एक बेकाबू कार ने आगे चल रही दो कारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ.
हादसे का वीडियो देखिए
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गाड़ियां बुरी तरह पिचक गईं. हादसे के वक्त डैश कैम (Dash Cam) में रिकॉर्ड हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर लगते ही गाड़ी के अंदर सवार महिला और बच्चे बुरी तरह डर गए और चीखने-चिल्लाने लगे.
यह भी पढ़ें...
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला. राहत की बात यह है कि इस भिड़ंत में किसी की जान नहीं गई है, कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया.
सुंदरनगर के डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
कार में डैशकैम क्यों जरूरी?
कार में डैशकैम लगाना जरूरी होता है. क्योंकि यह हादसे के समय सच्चाई का सबूत देता है. एक्सीडेंट होने पर वीडियो रिकॉर्ड रहती है, जिससे पुलिस और बीमा क्लेम में आसानी होती है. यह झूठे आरोपों से भी बचाता है. हिट एंड रन मामलों में वाहन का नंबर भी रिकॉर्ड हो सकता है. डैशकैम होने से ड्राइवर ज्यादा सतर्क होकर गाड़ी चलाता है.










