उत्तर प्रदेश: DJ बुकिंग के दौरान प्यार हुआ..दूसरी जगह GF की शादी तय हुई तो गुस्साया BF, ऐसे ली जान

श्रावस्ती के बरगदवा गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. युवती की शादी कहीं और तय होने और फोन बिजी आने से नाराज प्रेमी ने रात में घर घुसकर सरिये और लकड़ी से हमला किया. पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं.

UP
UP
social share
google news

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसकी शादी कहीं और पक्की हो गई थी. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला सिरसिया इलाके के बरगदवा गांव का है. 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात सुनीता नाम की युवती की उसके घर में ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक की सुई जोखवा बाजार के रहने वाले आकाश नाम के युवक पर जाकर टिकी. कड़ाई से पूछताछ करने पर आकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

डीजे बुकिंग के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी

आरोपी आकाश ने बताया कि करीब 8 महीने पहले एक कार्यक्रम में डीजे बुकिंग के दौरान उसकी मुलाकात सुनीता से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे. आकाश का दावा है कि उसने सुनीता पर काफी पैसे भी खर्च किए थे और वह उससे शादी करना चाहता था.

यह भी पढ़ें...

शादी की खबर सुनते ही आया गुस्सा

आकाश को जब पता चला कि सुनीता की शादी कहीं और तय हो गई है तो वह गुस्से से भर गया. वह पुणे में काम करता था लेकिन खबर मिलते ही 31 दिसंबर को गांव लौट आया. 1 जनवरी की रात जब उसने सुनीता को फोन किया और उसका नंबर बिजी आया तो उसे लगा कि वह किसी और से बात कर रही है. इसी शक और गुस्से में वह तड़के करीब 4 बजे सुनीता के घर पहुंच गया. वहां विवाद होने पर आकाश ने लकड़ी और सरिये से हमला कर सुनीता को मौत के घाट उतार दिया.

सबूत मिटाने की कोशिश रही नाकाम

हत्या के बाद आरोपी ने हथियार धोकर झाड़ियों में छिपा दिए थे और अपना सिम कार्ड भी तोड़कर फेंक दिया था ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके. हालांकि, पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से उसे धर दबोचा. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सरिया और लकड़ी का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है.

पुलिस को चकमा देकर बाइक से मेरठ पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क्यों कहा कि यमराज छुट्टी पर हैं या गहरी नींद में हैं?

    follow on google news